पात्रपड़ा में प्लास्टिक कारखाना का पर्दाफाश

उपनगरीय इलाके के पात्रपड़ा में चल रहे एक प्लास्टिक कारखाने का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग जब्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:24 AM (IST)
पात्रपड़ा में प्लास्टिक कारखाना का पर्दाफाश
पात्रपड़ा में प्लास्टिक कारखाना का पर्दाफाश

संसू, भुवनेश्वर : उपनगरीय इलाके के पात्रपड़ा में चल रहे एक प्लास्टिक कारखाने का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग जब्त किया है। तारातारिणी पैकेजिंग के नाम से यह कारखाना पात्रपड़ा के भगवानपुर औद्योगिक इलाके मे ंचल रहा था। भुवनेश्वर महानगर निगम (बीएमसी) के प्लास्टिक स्क्वायड ने छापेमारी कर कारखाना के गोदाम से 50 माइक्रो से कम के प्लास्टिक बैग बरामद किए हैं। साथ ही कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने समेत कारखाना से भेजे जा रहे पालीथिन लोड मिनी ट्रक को खंडगिरी चौक से पकड़कर उस पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बताया गया है कि तारातारिणी पैकेजिग कंपनी को 2018 से लाईसेंस मिला हुआ है मगर यह लाईसेंस 50 माइक्रन से अधिक के बैग बनाने के लिए दिया गया है। जबकि कंपनी में 50 से कम माइक्रन के प्लास्टिक का उत्पादन चल रहा है।

गौरतलब है कि पूरे राज्य में सिगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन है। इसके बावजूद विभिन्न शहरों में धड़ल्ले से प्लास्टिक के थैले प्रयोग में लाए जा रहे हैं। भुवनेश्वर महानगर निगम ने कई बार यूनिट-1 की विभिन्न दुकानों पर छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित पालीथिन जब्त करने के साथ जुर्माना वसूला है, लेकिन पहली बार प्लास्टिक कारखाने में छापेमारी की गई।

chat bot
आपका साथी