मयूरभंज के करंजिया में गजराजों का उपद्रव

यहां से निकलने के बाद हाथियों ने दरी पंचायत के गोदाम पर धावा बोला और यहां रखे 10 बोरा चावल गटक गए।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 02 Aug 2017 11:24 AM (IST) Updated:Wed, 02 Aug 2017 11:24 AM (IST)
मयूरभंज के करंजिया में गजराजों का उपद्रव
मयूरभंज के करंजिया में गजराजों का उपद्रव

भुवनेश्वर, जेएनएन। मयूरभंज जिला के करंजिया ब्लॉक अंतर्गत दरी गांव में सोमवार की देर  रात झारखंड से घुसे गजराजों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब 19 की संख्या में पहुंचे हाथियों ने गांव के आधा दर्जन से अधिक घरों को तोड़कर अंदर रखा अनाज खा गए। इन घरों के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

यहां से निकलने के बाद हाथियों ने दरी पंचायत के गोदाम पर धावा बोला और यहां रखे 10 बोरा चावल गटक गए। ग्रामीणों ने मशाल जलाकर हाथियों को खदेडऩे की कोशिश की लेकिन उसमें विफल रहे। रातभर लोग आग जलाकर एवं पटाखे जलाकर हाथी झुंड को खदेडऩे का प्रयास करते रहे। 

यह भी पढ़ें:  रेवेंशा में अध्यापक पर यौन उत्पीडऩ का आरोप, निलंबित

chat bot
आपका साथी