'असुनामी काल्ड नानी' पुस्तक का विमोचन कल

अंग्रेजी में लिखित पुस्तक 'असुनामी काल्ड नानी' का विमोचन भुवनेश्वर म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jul 2017 02:46 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jul 2017 02:46 AM (IST)
'असुनामी काल्ड नानी' पुस्तक का विमोचन कल
'असुनामी काल्ड नानी' पुस्तक का विमोचन कल

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : अंग्रेजी में लिखित पुस्तक 'असुनामी काल्ड नानी' का विमोचन भुवनेश्वर में 29 जुलाई को होगा। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन सह पुस्तक के लेखक रमेंद्र कुमार ने बताया कि इस पुस्तक की कहानी 62 साल की विधवा पर आधारित है। विधवा की उम्र भले ही 62 साल है, मगर उसका दिल बचपन का है। उसकी पहचान समाज के लोगों के प्रति कुछ करने के जुनून को लेकर होती है, जो कि समाज के प्रति प्रेरणा का काम करेगी। वह बच्चों खासकर विकलांग बच्चों के साथ खेलना उनके साथ मस्ती करना ज्यादा पसंद करती है। वह अपनी बेटी व दामाद के पास रहती है। उसकी बेटी व दामाद पैसा कमाने में व्यस्त रहते हैं और बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं। फिर वह उन्हें बच्चों के साथ जुड़ने एवं उनके साथ मस्ती करने की प्रेरणा देती है, जिससे बच्चों को आनंद मिलता है। दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में रमेंद्र कुमार ने कहा, 'हमें पुस्तक लिखने का शौक तो बचपन से ही था। सात साल की उम्र में जब मैंने एक कविता लिखी और उसे अपने पिता को दिखाई तो उनके एक वाक्य वंडरफुल ने उन्हें प्रेरणा दी। और आज हमने 31 पुस्तकें लिखी है। इन पुस्तकों का 26 भाषा में अनुवाद हुआ है इसमें 14 भारतीय भाषा में तथा 12 विदेशी भाषा शामिल हैं। वर्तमान में वह फुटबॉल पर 'अगेंस्ट ऑल आड्स' नामक पुस्तक लिख रहे हैं, जो जल्द ही सबके सामने होगी।'

chat bot
आपका साथी