बेटिकट यात्रियों से वसूला 8.21 करोड़ रुपये जुर्माना

पूर्व तट रेलवे (पूतरे) की ओर से बगैर टिकट रेल यात्रा करने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा हे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:27 AM (IST)
बेटिकट यात्रियों से वसूला 8.21 करोड़ रुपये जुर्माना
बेटिकट यात्रियों से वसूला 8.21 करोड़ रुपये जुर्माना

संसू, भुवनेश्वर: पूर्व तट रेलवे (पूतरे) की ओर से बगैर टिकट रेल यात्रा करने वालों के खिलाफ सघन और औचक जांच अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2018-19 के दौरान 1 लाख 76 हजार 493 ऐसे रेलयात्री पकडे गए जो बगैर टिकट यात्रा कर रहे थे। इन लोगों से यात्री भाड़ा के अलावा 8 करोड 21 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। साथ ही अनियमित यात्रा करते 1 लाख 23 हजार 723 लोगों से जुर्माना की वसूली की गई है। इनमें से ज्यादा संख्या उन यात्रियों की है जो निर्धारित मात्रा से कहीं अधिक सामान लेकर चलते हैं। रेलवे की ओर से यात्रा के समय अधिक सामान न लेने और अगर ज्यादा है तो उसकी बुकिग कराने की हिदायत दी गई है। बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बीते वर्षो की तुलना में बढ़ोत्तरी देखी गई है। पूतरे वाणिज्य विभाग की ओर से समस्त रेल मंडल में औचक टिकट जांच अभियान चल रहा है और इसे आने वाले दिनों और अधिक व्यापक करने के संकेत दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी