आदिवासी मेले का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

राज्य के लोकप्रिय आदिवासी मेले का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 03:01 AM (IST)
आदिवासी मेले का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
आदिवासी मेले का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राज्य के लोकप्रिय आदिवासी मेले का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया। 9 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में 145 स्टाल लगाए गए हैं। इनमें से आदिवासी कला, चित्रकला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते 37 स्टाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है। इसके अलावा प्राकृतिक उत्पाद, आयुर्वेदिक औषधियां, हस्तशिल्प आदि के स्टाल भी मेला देखने आए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला राज्य के सबसे प्रसिद्ध मेले में से एक है। साल भर लोगों को इस मेले का इंतजार रहता है। इस साल इस मेले को आदिवासी मैदान के बदले पहली बार यूनिट-3 प्रदर्शनी मैदान में लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस बार अच्छा व्यवसाय होगा। इस अवसर पर 20 लोगों को सम्मानित किया गया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री रमेश चन्द्र माझी ने कहा कि इस मेले में 62 आदिवासी कमेटियों की ओर से कला एवं सभ्यता को प्रदर्शित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी