Jagannath Puri Rath Yatra 2020: रथयात्रा में शामिल 5 हजार लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, पूरा शहर होगा सैनिटाइज

Jagannath Puri Rath Yatra 2020 महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में शामिल होने वाले लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया जाएगा और पूरा शहर भी सैनिटाइज होगा।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 02:29 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 02:29 PM (IST)
Jagannath Puri Rath Yatra 2020: रथयात्रा में शामिल 5 हजार लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, पूरा शहर होगा सैनिटाइज
Jagannath Puri Rath Yatra 2020: रथयात्रा में शामिल 5 हजार लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, पूरा शहर होगा सैनिटाइज

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। श्रीक्षेत्र धाम पुरी में आयोजित महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में शामिल पुलिस कर्मचारियों का आज कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। केवल पुलिस कर्मचारी ही नहीं बल्कि रथयात्रा में शामिल सभी सेवक एवं सफाई कर्मचारियों का भी कोरना टेस्ट किया जाएगा। पुरी सर्किट हाउस में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया है। 

 श्रीमंदिर संचालन कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश महापात्र ने कहा है कि रथयात्रा में शामिल होने वाले 5 हजार लोगों का कोविड टेस्ट किया जाएगा। इस टेस्ट के बाद जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी, वे ही अब आगे होने वाले रथयात्रा समारोह में शामिल होंगे। 28 जून को रथ को दक्षिण मोड़ किया जाएगा। इससे पहले कोविड टेस्ट प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। ढाई हजार सेवकों का दो राउंड कोविड टेस्‍ट होगा। 

 इसके अलावा सम्पूर्ण शहर को सैनिटाइज करने की बात श्रीमंदिर संचालन कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश महापात्र ने कही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को गोपबन्धु आयुर्वेद कालेज में पुलिस कर्मचारियों का सैंपल संग्रह किया गया है। एक हजार से अधिक पुलिस कर्मचारियों का आज सैंपल संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। सुप्रीमकोर्ट ने प्रतिबंधन तौर पर रथयात्रा करने की अनुमति देने के साथ स्वास्थ्य समस्या के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने को कहा है। यदि स्वास्थ्य संबन्धित समस्या उपजती है तो फिर इसके लिए राज्य सरकार एवं श्रीमंदिर संचालन कमेटी जिम्मेदार रहने की बात भी सुप्रीमकोर्ट ने कहा है। 

 ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए रथयात्रा के समय महामारी संक्रमण को रोकने के लिए पुरी सर्किट हाउस में आज महत्वपूर्ण बैठक हुई है। इस बैठक में रथयात्रा में शामिल सेवक के अलावा पुलिस, सफाई कर्मचारी का भी कोविड टेस्ट करने का निर्णय लिया गया है।

Lockdown Effect: ओडिशा के जंगलों पर भी पड़ा लॉकडाउन का असर, पर्यावरण भी हुआ बेहतर

LIVE Coronavirus Odisha Update ओडिशा में पुन: सामने आए 282 नए मामले, आठ NDRF जवान भी शामिल

chat bot
आपका साथी