ओमफेड रिटेलर्स ने दिया धरना

By Edited By: Publish:Sat, 15 Feb 2014 02:11 AM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2014 02:11 AM (IST)
ओमफेड रिटेलर्स ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : ओमफेड रिटेलर्स एसोसिएशन ने अपनी शुक्रवार को अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर ओमफेड कार्यालय के सामने धरना दिया। एसोसिएशन ने मांग किया है कि ओमफेड दूध के अलावा अन्य ओमफेड की सामग्री ओमफेड की स्वीकृतिप्राप्त ओमफेड दूध विक्रय केंद्र के अलावा अन्य किसी को न दी जाए। पुराने ओमफेड बूथों का नियमतीकरण न करने तक नए बूथों को खोलने की अनुमति न दी जाए। सभी ओमफेड बूथों में ओमफेड कार्यालय की तरफ से रिफ्रेजेरेटर देने की व्यवस्था की जाए। वर्तमान बाजार में अन्य दुग्ध कंपनियां जो सुविधा दे रही हैं उसे ध्यान में रखते हुए ओमफेड विक्रेताओं के भी कमीशन को बढ़ाया जाए या फिर ओमफेड बूथ मालिकों को 16 घंटे काम के लिए उपयुक्त मजदूरी दी जाए। ओमफेड बूथों का अंतराल कम से कम 300 मीटर रखा जाए। सीएमजी बैठक में मान्यताप्राप्त 587 बूथों का सर्वे कर उन्हें जल्द से जल्द कागजात दिए जाएं। सभी ओमफेड बूथों को बीमा के अन्तर्गत लाया जाए। ओमफेड का उत्पाद उच्चस्तर का किया जाए। दूध पैकेट को उच्च स्तर का किया जाए, जिससे कि लिकेज की समस्या दूर हो सके। ओमफेड एजेंटों को एक परिचय पत्र देने की व्यवस्था करने आदि मांग शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे पिछले 20 साल से ओमफेड दूध के साथ अन्य सामाग्रियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं मगर वे लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। इससे उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाए और उपरोक्त समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए।

chat bot
आपका साथी