रिक्शा चालकों को टोपी-चश्मा, दिव्यागों को खिलाई मिठाई

पूरे प्रदेश में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। इससे नगर भी अछूता नहीं है। ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 04:01 PM (IST)
रिक्शा चालकों को टोपी-चश्मा, दिव्यागों को खिलाई मिठाई
रिक्शा चालकों को टोपी-चश्मा, दिव्यागों को खिलाई मिठाई

संवादसूत्र, बालेश्वर : पूरे प्रदेश में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। इससे नगर भी अछूता नहीं है। विगत कई दिनों से पारा बढ़ जाने के चलते एक तरफ जहां घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं दूसरी ओर आम जनजीवन थम सा गया है। मंगलवार को स्थानीय फांडी चौराहे पर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रवाद पुरुष बीजू पटनायक को याद करते हुए महिला कॉलेज की छात्राओं ने बीजू बाबू की प्रतिमा के समीप रिक्शा चालकों को चश्मा एवं टोपी देकर गर्मी से राहत प्रदान की। इसके बाद छात्राओं ने राणीपाटना जाकर दिव्यांगों को मिठाई खिलाई तथा जिला मुख्य अस्पताल में मरीजों के बीच बिस्कुट का वितरण किया। इसके बाद आइटीआइ कॉलेज स्थित बीजू बाबू की प्रतिमा के नीचे दीप जलाकर उनकी आरती उतारी गई। इस दौरान नगरपालिका के अध्यक्ष आलोक साहू, बीट के अध्यक्ष गौरी राउत, सदर ब्लाक के अध्यक्ष नारायण प्रधान, धीरेन नायक, छात्र संसद की अध्यक्षा ¨पकी राणी साहू, देवजंती राउत, पूर्वी परिड़ा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी