बालेश्वर में छात्रसंघ चुनाव को ले सरगर्मी तेज

बालेश्वर : पूरे राज्य में एक तरफ जहा छात्र संघ के चुनाव को देखते हुए विभिन्न महाविद्यालयों में चु

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 12:41 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 12:41 PM (IST)
बालेश्वर में छात्रसंघ चुनाव को ले सरगर्मी तेज

बालेश्वर : पूरे राज्य में एक तरफ जहा छात्र संघ के चुनाव को देखते हुए विभिन्न महाविद्यालयों में चुनाव रद होने लगा है, वहीं बालासोर स्वयंशासित महाविद्यालय में नामाकन प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद राजनीतिक दलों के छात्र नेताओं की सरगर्मी इन दिनों में पूरे महाविद्यालय में देखी जा रही है। विभिन्न होटलों व गेस्ट हाउस में रात तक राजनीतिक पार्टियों के छात्र नेता एकत्र होकर चुनावी रणनीति बनाने में जुटे है। दूसरी तरफ बीजद छात्र नेताओं ने आरोप लगाया है कि छात्र संघ चुनाव घोषित होते ही महाविद्यालय के सामने लाल रंग की गाड़ी का आवागमन बढ़ गया है। इस लाल रंग की गाड़ी से आने वाले युवक यहा पढ़ रहे छात्रों को झूठे वादे के जरिए बहला फुसलाकर छात्रसंघ चुनाव में खड़ा करने का आरोप बीजद छात्र नेताओं ने लगाया है। छात्र संघ के चुनाव में छात्रों को पैसे के बल पर वोट बटोरने का आरोप भी लगता रहा है। आगामी 5 अक्टूबर को छात्र संघ का चुनाव है। इसी दिन शाम बजे परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। लाल गाड़ी वाला आखिर और कितने दिनों तक झुठे वादे दिखाकर बच्चों का शोषण करेगा जिले में चर्चे का विषय बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी