नेट न्‍यूट्रैलिटी पर जुकरबर्ग ने कहा, निराश हैं लेकिन हार नहीं मानेंगे

नेट न्यूट्रलिटी को लेकर भारत के फैसले पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने निराशा जाहिर की है। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानने का संकेत देते हुए कहा कि फेसबुक भारत तथा विश्व में लोगों के बीच संपर्क में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 10:54 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 04:29 PM (IST)
नेट न्‍यूट्रैलिटी पर जुकरबर्ग ने कहा, निराश हैं लेकिन हार नहीं मानेंगे

वाशिंगटन। नेट न्यूट्रलिटी को लेकर भारत के फैसले पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने निराशा जाहिर की है। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानने का संकेत देते हुए कहा कि फेसबुक भारत तथा विश्व में लोगों के बीच संपर्क में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ेंः न्यूट्रल ही रहेगा इंटरनेट, ट्राई का ऐलान- भेदभाव किया तो लगेगा जुर्माना

जुकरबर्ग ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राइ) के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर अपने विचार रखे। उन्होंने लिखा, 'हम फैसले से निराश हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर बताना चाहूंगा कि हम प्रतिबद्ध हैं। इंटरनेट डॉट ओआरजी ने कई पहल की है और हम इसके लिए प्रयास करते रहेंगे। यह प्रयास तब तक चलता रहेगा जब तक हर व्यक्ति की पहुंच इंटरनेट तक ना हो जाए।'

उल्लेखनीय है कि ट्राई ने भिन्न-भिन्न इंटरनेट चार्ज के लिए जोरदार अभियान चला रही फेसबुक और दूसरी कंपनियों को करारा झटका देते हुए नेट न्यूट्रलिटी को बरकरार रखने की घोषणा की है। उसने इंटरनेट के चार्ज में भेदभाव करने से कंपनियों को रोकने का आदेश दिया है। विशेषज्ञों ने फेसबुक के फ्री बेसिक्स की काफी आलोचना की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे इंटरनेट तक लोगों की आसान पहुंच पर लगाम लग जाएगी।

chat bot
आपका साथी