इजरायल के सम्मान से नवाजे गए जुबिन मेहता

भारत में जन्मे संगीत निर्देशक जुबिन मेहता को इजरायल के पहले राष्ट्रपति पुरस्कार 'प्रेसीडेंशियल अवार्ड्स ऑफ डिस्टिंक्शन' से सम्मानित किया गया है जो फ्रंास के 'लीजन ऑफ ऑनर' या 'आर्डर ऑफ कनाडा' के समकक्ष माना जाता है।

By Edited By: Publish:Fri, 10 Feb 2012 09:03 AM (IST) Updated:Fri, 10 Feb 2012 09:10 AM (IST)
इजरायल के सम्मान से नवाजे गए जुबिन मेहता

यरुशलम। भारत में जन्मे संगीत निर्देशक जुबिन मेहता को इजरायल के पहले राष्ट्रपति पुरस्कार 'प्रेसीडेंशियल अवार्ड्स ऑफ डिस्टिंक्शन' से सम्मानित किया गया है जो फ्रंास के 'लीजन ऑफ ऑनर' या 'आर्डर ऑफ कनाडा' के समकक्ष माना जाता है।

एक बयान में इजरायल के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी प्रतिभा, सेवा या किसी अन्य रूप में इजरायल के लिए या मानवता के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया है।

मेहता के साथ यह सम्मान अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर, कनाडा के यहूदी संगीतकार एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता जुडिथ फेल्ड कार को भी दिया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि इजरायल फिलहारमोनिक आर्केस्टा के संगीत निर्देशक एवं भारतीय मूल के संगीतकार को इजरायली संगीत में अद्भुत योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी