आत्मघाती हमले में जरदारी के सुरक्षा प्रमुख की मौत

इस्लामाबाद। कराची में एक बख्तरबंद वाहन को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के सुरक्षा प्रमुख समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 10 Jul 2013 09:11 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2013 09:21 PM (IST)
आत्मघाती हमले में जरदारी के सुरक्षा प्रमुख की मौत

इस्लामाबाद। कराची में एक बख्तरबंद वाहन को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के सुरक्षा प्रमुख समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं।

जरदारी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलाल शेख पर हमला उस समय हुआ जब वे दो साथियों के साथ गुरुमंदिर इलाके से गुजर रहे थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि जरदारी खुद कराची में हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं। बचाव दल के अधिकारी अनवर काजमी ने बताया कि उनकी टीम ने चार शव और 12 घायलों को अस्पताल पहुंचाएं हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी असलम चौधरी ने शेख की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के लिए रिमोट से संचालित बम का इस्तेमाल किया गया था। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं है।

राष्ट्रपति जरदारी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है। बिलाल शेख को पहले से ही जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। दो महीने पहले नजीमाबाद में भी उन पर बम हमला हुआ था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी