पाकिस्तानी डॉक्टर को दो मिनट में छुड़वा लेंगे : ट्रंप

अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराने में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए की मदद करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी को डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद 'दो मिनट' में छुड़वा लेने का दावा किया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 05:12 AM (IST)
पाकिस्तानी डॉक्टर को दो मिनट में छुड़वा लेंगे : ट्रंप

वाशिंगटन, प्रेट्र। अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराने में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए की मदद करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी को डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद 'दो मिनट' में छुड़वा लेने का दावा किया है।

ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, 'मैं उनसे कहूंगा कि उसे बाहर आने दें और मुझे विश्वास है कि वह उसे बाहर आने देंगे।'

पढ़ेंः राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में गोलबंद होने लगे रिपब्लिकन

chat bot
आपका साथी