उ.कोरिया की धमकी के बाद द.कोरिया में मिसाइल तैनात करेगा US

उत्तर कोरिया के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी चीन ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के इस कदम पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस कदम से क्षेत्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचेगा

By Atul GuptaEdited By: Publish:Fri, 08 Jul 2016 11:46 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jul 2016 12:52 PM (IST)
उ.कोरिया की धमकी के बाद द.कोरिया में मिसाइल तैनात करेगा US

सियोल। उत्तर कोरिया के धमकी के बाद अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के दोनों छोर पर एडवांसर्ड मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगाने का फैसला किया है। जल्द ही ये सिस्टम दक्षिण कोरिया की सीमाओं पर लगा दिए जाएंगे।

दरअसल जनवरी में उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण के बाद से अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के निशाने पर उत्तर कोरिया है। उत्तर कोरिया कई प्रतिबंधों के बावजूद परमाणु हथियारों का परीक्षण करता रहा है।

उत्तर कोरिया ने फरवरी में जब लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया था तभी अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने हाई एलटिट्यूड डिफेंस सिस्टम की तैनाती करने का फैसला ले लिया था। हालांकि दोनों देशों ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये किस जगह पर मिसाइल तकनीक को लगाने जा रहे हैं।

उत्तर कोरिया के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी चीन ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के इस कदम पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस कदम से क्षेत्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचेगा इसलिए दक्षिण कोरिया और अमेरिका को ऐसा करने से पहले अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए।

पढ़ें- पाबंदी लगाकर अमेरिका ने किया एलान-ए-जंग,देंगे करारा जवाब: उत्तर कोरिया

chat bot
आपका साथी