अमेरिकी पुलिस की पिटाई से भारतीय को पक्षाघात

अमेरिका के उत्तरी अलबामा शहर में टहलने के लिए निकले एक 57 वर्षीय भारतीय को पुलिस ने संदिग्ध समझकर पीट दिया। इससे वह आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गए। पीड़ित के बेटे की ओर से स्थानीय वकील मैडिसन पुलिस पर मुकदमा दायर करेगा।

By Sachin kEdited By: Publish:Thu, 12 Feb 2015 05:20 AM (IST) Updated:Thu, 12 Feb 2015 05:24 AM (IST)
अमेरिकी पुलिस की पिटाई से भारतीय को पक्षाघात

वाशिंगटन। अमेरिका के उत्तरी अलबामा शहर में टहलने के लिए निकले एक 57 वर्षीय भारतीय को पुलिस ने संदिग्ध समझकर पीट दिया। इससे वह आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गए। पीड़ित के बेटे की ओर से स्थानीय वकील मैडिसन पुलिस पर मुकदमा दायर करेगा।

दरअसल, पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट मिली थी, जो कुछ घरों के गैरेज को देख रहा था। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित सुरेशभाई पटेल को पकड़ा और सड़क पर पटककर पीट दिया। इससे पटेल को आंशिक लकवा हो गया। वह अलबामा में रहने वाले अपने बेटे से मिलने के लिए दो हफ्ते पहले ही अमेरिका आए थे।

घटना छह फरवरी की है। जानकारी के अनुसार, अंग्रेजी नहीं आने के कारण पटेल पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उन्हें पीटा गया। इधर, आरोपी पुलिसकर्मी को छुट्टी पर भेज दिया गया है। पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि मैडिसन पुलिस विभाग सभी मामलों को गंभीरता से लेता है और नियमों के मुताबिक इसकी समीक्षा करेगा।
पढ़ेंः अमेरिका में गोलीबारी, पांच की मौत

chat bot
आपका साथी