ट्यूनीशिया में आपातकाल

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैड एसेब्सी ने देश में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की है। पिछले सप्ताह आइएस के आतंकी हमले में 38 विदेशी पर्यटकों के मारे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

By Sachin kEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 02:42 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 05:48 AM (IST)
ट्यूनीशिया में आपातकाल

ट्यूनिश। ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैड एसेब्सी ने देश में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की है। पिछले सप्ताह आइएस के आतंकी हमले में 38 विदेशी पर्यटकों के मारे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

सरकार ने माना कि पोर्ट अल कआउई में समुद्री बीच पर हुए हमले के लिए सुरक्षा सेवा तैयार नहीं थी और पुलिस भी जवाबी कार्रवाई में बहुत धीमी रही।

आपातकाल लगने से सरकार को कड़े फैसले करना और आसान हो जाएगा। साथ ही, सेना व पुलिस को और अधिकार मिलेंगे। टूयनीशिया में इससे पहले वर्ष 2011 में आपातकाल लगाया गया था।

संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी