कॉमेडी शो में उड़ाए गए मजाक से भड़के ट्रंप, ट्वीट कर दिया ये जवाब

अमेरिकी टीवी शो 'सैटरडे नाइट लाइव' पर ट्रंप का मजाक उड़ाया गया था। इसमें ट्रंप की भूमिका एलेक बाल्डविन ने निभाई थी।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 02:48 AM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 10:27 AM (IST)
कॉमेडी शो में उड़ाए गए मजाक से भड़के ट्रंप, ट्वीट कर दिया ये जवाब

वाशिंगटन, एएफपी । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक कॉमेडी शो पर भड़क गए। शो में ट्रंप की ट्वीट करने की बेताबी का मजाक उड़ाया गया था। ट्रंप ने शो खत्म होने से पहले ही ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई। अक्सर देखा गया है कि ट्रंप ऐसे मामलों में अगली सुबह तक का इंतजार करते थे, लेकिन इस बार उन्होंने बहुत जल्द ही जवाब दे दिया।

अमेरिकी टीवी शो 'सैटरडे नाइट लाइव' पर ट्रंप का मजाक उड़ाया गया था। इसमें ट्रंप की भूमिका एलेक बाल्डविन ने निभाई थी। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'सैटरडे नाइट लाइव देखने की कोशिश की, लेकिन यह तो पूरी तरह पक्षपाती और कतई मजाकिया नहीं है। बाल्डविन का अभिनय इससे बुरा नहीं हो सकता था। दुर्भाग्यपूर्ण।' बाल्डविन ने भी इसका जवाब ट्वीट कर दिया, उन्होंने लिखा, 'अपने टैक्स रिटर्न जारी करो, मैं यह करना बंद कर दूंगा।'

ट्रंप के फोन से ताइवान में उम्मीद की लहर

फोन पर दस मिनट बात और दो ट्वीट, डोनाल्ड ट्रंप की यह पहल ताइवान में सुर्खियां बन गई है। साथ ही अमेरिका के साथ मजबूत साझेदारी को लेकर नए सिरे से उम्मीद जगी है। हालांकि इससे अमेरिका और चीन के संबंध और पेचीदा हो गए हैं। अब सवाल यह है कि क्या इसे चीन और ताइवान के बीच वर्षो से चली आ रही लड़ाई में ट्रंप का कूदना माना जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन ताइवान को स्वतंत्र देश न मानकर अपना हिस्सा मानता है।

ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन से बात कर ट्रंप ने अमेरिका की चार दशक पुरानी विदेश नीति को पलट दिया है। ताइवान और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच अंतिम बार बात 1979 में हुई थी। उस समय जिमी कार्टर ने अपने ताइवानी समकक्ष से बात की थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर संवाद नहीं हुआ।

पुतिन ने ट्रंप पर जताया विश्वास

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप को चतुर शख्स करार दिया है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, 'चूंकि वह कारोबार में सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे हैं, यह दर्शाता है कि वह एक चतुर व्यक्ति हैं। यदि ऐसा है तो वह पूर्णतया और जल्द ही अपनी जिम्मेदारी समझ जाएंगे।'

पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने की ताइवान के नेता से बात, भड़क सकता है चीन

chat bot
आपका साथी