ट्रंप ने एफबीआई डायरेक्‍टर कॉमे को पद से हटाया

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एफबीआई डायरेक्‍टर जेम्‍स कॉमे को उनके पद से हटा दिया।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 10 May 2017 10:06 AM (IST) Updated:Wed, 10 May 2017 10:06 AM (IST)
ट्रंप ने एफबीआई डायरेक्‍टर कॉमे को पद से हटाया
ट्रंप ने एफबीआई डायरेक्‍टर कॉमे को पद से हटाया

वाशिंगटन (रॉयटर्स)। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एफबीआई डायरेक्‍टर जेम्‍स कॉमे को हटा राजनीतिक भूचाल ला दिया। राष्‍ट्रपति चुनाव के परिणामों की हेर फेर के लिए 2016 के ट्रंप के राष्‍ट्रपति अभियान में रूस की संभावित गठजोड़ की जांच कर रहे थे।

व्‍हाइट हाउस ने घोषणा किया कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विधि मंत्रालय के सुझाव के अनुसार संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई प्रमुख) जेम्स कॉमे को पदच्‍युत कर दिया। ट्रंप ने विधि मंत्री जेफ सेशन और उप मंत्री रोड रोसेनस्टेन के सुझाव के अनुसार यह फैसला किया।

कोमे की जांच का मकसद 2016 में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रूस के हस्तक्षेप के आरोपों की जांच करना था। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के प्रमुख जेम्स कोमे ने इस बात की पुष्टि की थी कि एजेंसी पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की जांच कर रही थी और इस जांच के दायरे में ट्रंप की प्रचार टीम एवं मॉस्को के बीच का संभावित संबंध भी शामिल थे।

ट्रंप के इस कदम से वाशिंगटन आश्‍चर्यचकित है। कुछ डेमोक्रेट ने ट्रंप की इस कार्रवाई की तुलना 1973 के शनिवार रात्रि हुए नरसंहार से की जिसमें राष्‍ट्रपति रिचर्ड निक्‍सन ने वाटरगेट स्‍कैंडल की जांच कर रहे स्‍पेशल प्रोसिक्‍यूटर को हटा दिया था।

व्‍हाइट हाउस के अधिकारियों ने ट्रंप के इस कार्रवाई के पीछे किसी राजनीतिक कारण से इंकार किया। 20 जनवरी को राष्‍ट्रपति पद का कार्यभार संभालने वाले ट्रंप को सीनेट डेमोक्रेटिक नेता चुक स्‍कुमर ने कहा कि कॉमे को हटाकर वे बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं लेकिन राष्‍ट्रपति ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

यह भी पढ़ें: दुनिया के किसी भी देश के लिए रूस सबसे बड़ा खतरा: एफबीआइ डायरेक्‍टर

यह भी पढ़ें: हिलेरी ने हार के लिए एफबीआइ को बताया जिम्मेदार

chat bot
आपका साथी