सुजुकी को जेटली का आश्वासन, डीजल वाहनों पर प्रतिबंध का नहीं पड़ेगा असर

डीजल के बड़े वाहनों पर दिल्ली में प्रतिबंध की अनदेखी करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह बदलाव का समय है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Mon, 30 May 2016 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 09:52 PM (IST)
सुजुकी को जेटली का आश्वासन, डीजल वाहनों पर प्रतिबंध का नहीं पड़ेगा असर

टोक्यो, प्रेट्र : डीजल के बड़े वाहनों पर दिल्ली में प्रतिबंध की अनदेखी करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह बदलाव का समय है। उन्होंने कहा कि जापान की शीर्ष आटो कंपनी सुजुकी को भारत में मिले समूचे बाजार पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।

निवेशकों को लुभाने वित्त मंत्री अरुण जेटली जापान पहुंचे

विगत रविवार को टोक्यो पहुंचे जेटली जापान की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। वह यहां जापान के निवेशकों और नेताओं से मिलेंगे। वह मंगलवार को सुजुकी मोटर के चेयरमैन ओसामु सुजुकी से मुलाकात करेंगे। जेटली ने कहा कि भारतीय आटो सेक्टर बहुत अच्छे से स्थापित है। यह संक्रमण काल है। मुझे लगता है कि जितना बड़ा बाजार सुजुकी है इस पर कोई बुरा असर नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि देश की प्रमुख आटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी बाजार में मौजूद 60 फीसद वाहन बनाती है जबकि डीजल वाहनों में उसकी हिस्सेदारी 28 फीसद ही है। इस माह की शुरूआत में टोयोटा कंपनी ने भी भारी डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने पर कहा था कि यह भारत का सबसे खराब 'विज्ञापन' है।

670 अरब तक पहुंचेगा भारत में सॉफ्टबैंक का निवेश!

chat bot
आपका साथी