3 साल से दोस्त को रोज पीठ पर ले जाता है स्कूल की 12 क्लासों में

चीन के जियांग्सू प्रांत का एक छात्र शाई शू (19) चलने में असमर्थ अपने दोस्त जेंग चाई (18) को रोज पीठ पर स्कूल की 12 क्लासों में ले जाता है ताकि उसकी कोई क्लास छूटे नहीं।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 06 May 2015 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2015 03:28 AM (IST)
3 साल से दोस्त को रोज पीठ पर ले जाता है स्कूल की 12 क्लासों में

बीजिंग। चीन के जियांग्सू प्रांत का एक छात्र शाई शू (19) चलने में असमर्थ अपने दोस्त जेंग चाई (18) को रोज पीठ पर स्कूल की 12 क्लासों में ले जाता है ताकि उसकी कोई क्लास छूटे नहीं।

ऐसा वह तीन साल से कर रहा है। हर दिन उसे 12 बार दोस्त को पीठ पर ले जाना होता है। दोनों डाक्सू हाई स्कूल के छात्र हैं।

स्कूल के वाइस प्रिंसिपल गोउ चुंग्सी ने कहा कि ये दोनों एक परिवार के नहीं हैं फिर भी शाई ऐसा कर रहा है, वह सबसे अच्छा छात्र है।

इसका असर दूसरे छात्रों पर भी प़़डता है और वे हमेशा जेंग की मदद के लिए तैयार रहते हैं। सबकी सहायता से जेंग की कोई क्लास कभी नहीं छूटती है।

chat bot
आपका साथी