सीरिया में सेना को बड़ी कामयाबी, विद्रोहियों को खदेड अलेप्‍पो पर किया कब्‍जा

असद समर्थित सेना ने सीरिया के अलेप्‍पो पर कब्‍जा कर लिया है। सेना के लिए यह बड़ी कामयाबी है। यहां पर पिछले कई वर्षों से जंग छिड़ी हुई थी।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Tue, 13 Dec 2016 02:25 PM (IST) Updated:Tue, 13 Dec 2016 02:57 PM (IST)
सीरिया में सेना को बड़ी कामयाबी, विद्रोहियों को खदेड अलेप्‍पो पर किया कब्‍जा

अलेप्पो (एएफपी)। सीरिया के शहर अलेप्पो में लंबे समय से छिड़ी जंग फिलहाल थम गई है। इसकी वजह यहां पर सेना को विद्रोही गुट पर मिली जीत है। सेना ने अब पूरे अलेप्पो पर कब्जा कर लिया है। यहां से विद्रोही लड़ाके पूरी तरह से खदेड़ दिए गए हैं। सीरिया की सेना ने इस बड़ी कामयाबी पर बीती रात जीत का जश्न भी मनाया। सेना की इस जीत के बाद सरकार समर्थित लोगों ने भी असद सरकार के पक्ष में नारेबाजी की और जश्न मनाया।

सोमवार को सीरिया की सेना ने कामयाबी से आगे बढ़ते हुए विद्रोही लड़ाकों के डिफेंस को तोड़ दिया था और उन्हें काफी पीछे खदेड़ दिया था। सीरियाई सेना की यह सबसे बड़ी कामयाबी है। उनकी इस जीत में रूस की वायु सेना, ईरान शिया मिलिशिया भी शामिल रहे हैं।

अलेप्पो को विद्रोहियों का गढ़ माना जाता था, जिसे अब सीरिया की सेना ने गठबंधन सेना के साथ मिलकर ढहा दिया है। रूसी और सीरिया के विमानों ने यहां पर जबरदस्त बमबारी की थी। यह बमबारी सोमवार रात तक भी जारी रही। अपनी इस बड़ी कामयाबी के जश्न में सीरियाई सेना ने जमकर हवा में फायरिंग की। इंटरनेशनल कमेटी फॉर रेड क्रॉस ने एक ईमेल के जरिए जारी किए बयान में सभी लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है।

पूर्वी अलेप्पो से 13 हजार नागरिक बाहर निकले, 700 आतंकियों ने सेना के सामने किया सरेंडर

गौरतलब है कि पिछले लगभग एक दशक से ही सीरिया में सरकार के खिलाफ जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है। यहां पर एक ओर जहां रूस सीरिया की मौजूदा सरकार का साथ देते हुए विद्रोही गुटों पर हमला कर रहा है वहीं अमेरिका असद सरकार को हटाने के लिए विद्रोही गुुटों का पक्षधर रहा है। इसको लेकर दोनों देशों के बीच तनाव कभी छिपा नहीं है। यहां छिड़ी भीषण जंग के बीच लाखों लोंगों को अपना घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है।

chat bot
आपका साथी