असांजे के खिलाफ रेप मामले में स्वीडिश अभियोजन ने किया किनारा

विकीलीक्स के संस्थापर जूलियन असांजे पर चल रहे बलात्कार के केस से स्वीडन के अभियोजक ने जांच छोड़ दी है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Fri, 19 May 2017 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 19 May 2017 03:55 PM (IST)
असांजे के खिलाफ रेप मामले में स्वीडिश अभियोजन ने किया किनारा
असांजे के खिलाफ रेप मामले में स्वीडिश अभियोजन ने किया किनारा

स्टॉकहोम। विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ चल रहे बलात्कार के केस से स्वीडन के टॉप अभियोजक ने किनारा कर लिया है। स्वीडिश अभियोजन प्राधिकरण ने शुक्रवार को जारी किए बयान में कहा कि मारियन एनवाई ने मामले की जांच को बंद करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि असांजे लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में 2012 से शरण लिए हुए हैं ताकि आरोपों को लेकर स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बच सकें। इस बयान के आने के बाद साफ हो गया है कि स्वीडन में असांजे के खिलाफ जांच नहीं होगी।

वहीं ब्रिटिश पुलिस का कहना है कि इस घोषणा से पहले असांजे बेल जंपिंग के मामले में अभी भी वांटेड हैं।

यह भी पढ़ें: विकीलीक्स के फाउंडर असांजे की गिरफ्तारी के लिए US ने तय किए आरोप

यह भी पढ़ें: इक्वाडोर दूतावास से बेदखल होने से बचे असांजे

chat bot
आपका साथी