रेप पीड़ित पुरुषों के लिए स्वीडन में दुनिया का पहला आपातकालीन विभाग खुला

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक अस्पताल ने यौन हिंसा से पीड़ित पुरुषों के लिए आपातकालीन विभाग खोला है। इसमें केवल रेप पीड़ित पुरुषों का इलाज किया जाएगा।

By Sachin kEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2015 10:24 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2015 10:57 AM (IST)
रेप पीड़ित पुरुषों के लिए स्वीडन में दुनिया का पहला आपातकालीन विभाग खुला

स्टॉकहोम। स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक अस्पताल ने यौन हिंसा से पीड़ित पुरुषों के लिए आपातकालीन विभाग खोला है। इसमें केवल रेप पीड़ित पुरुषों का इलाज किया जाएगा।

स्वीडन की लिबरल पार्टी के प्रवक्ता रेसमस के मुताबिक, रेप पीड़ित पुरुषों के लिए यह दुनिया का पहला क्लीनिक है।

मॉडरेट पार्टी के नेता व इमरजेंसी ट्रीटमेंट में काउंसिल रेप्रिजेंटटिव के मुताबिक, इस अस्पताल में आकस्मिक चिकिस्ता सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। उनके मुताबिक, अब तक पुरुषों के लिए ऐसी कोई जगह नहीं थी, जहां वे खुद के साथ हुए रेप के बाद जा सकते। अब रेप पीड़ित पुरुषों को कोई दिक्कत नहीं होगी।

गौरतलब है कि यूरोप में स्वीडन ही एक ऐसी जगह है, जहां पुरुषों के साथ सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं होती हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में पुरुषों के साथ रेप की 370 घटनाएं हुई थी। स्वीडन की राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण काउंसिल के मुताबिक, यह आंकड़ा हकीकत में इससे कहीं ज्यादा है।

पढ़ेंः रेप कैपिटल

chat bot
आपका साथी