अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती बम हमला, तीन सैनिकों की मौत, 18 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज आत्मघाती बम हमले में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 12:08 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 12:21 PM (IST)
अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती बम हमला, तीन सैनिकों की मौत, 18 घायल

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज आत्मघाती बम हमले में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने बल्ख प्रांत में सेना की एक मिनी बस को निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक, घायलों में कुछ ही हालत नाजुक बनी हुई है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी आतंकी कई बार अफगानिस्तान में हमला कर चुके हैं, जिनमें काफी लोग मारे जा चुके हैं।

पढ़ेंः अफगानिस्तान की राजघानी काबुल में इटली दूतावास पर रॉकेट से हमला

chat bot
आपका साथी