ओसामा के बेटे ने अमेरिका से मांगा पिता का डेथ सर्टिफिकेट

ओसामा बिन लादेन के बेटे ने अमेरिका से अपने पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र मांगा था, किंतु वाशिंगटन ने उसकी मांग ठुकरा दी थी।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2015 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2015 05:51 PM (IST)
ओसामा के बेटे ने अमेरिका से मांगा पिता का डेथ सर्टिफिकेट

रियाद । ओसामा बिन लादेन के बेटे ने अमेरिका से अपने पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र मांगा था, किंतु वाशिंगटन ने उसकी मांग ठुकरा दी थी। विकीलीक्स की ओर से जारी किए गए ताजा दस्तावेजों में यह बात सामने आई है।

दरअसल, विकीलीक्स ने 'सऊदी केबल्स' के नाम से करीब 70 हजार दस्तावेज एकत्रित किए हैं। इन दस्तावेजों में रियाद स्थित अमेरिकी दूतावास की तरफ से ओसामा के बेटे को लिखा गया पत्र भी शामिल है। अमेरिकी हमले में लादेन के मारे जाने के करीब चार महीने बाद 9 सितंबर 2011 को अब्दुल्ला बिन लादेन को लिखे पत्र पर अमेरिकी महावाणिज्यदूत ग्लेन कीजर के हस्ताक्षर हैं।

पत्र में कीजर ने लादेन के बेटे से कहा है कि आपने पिता (ओसामा) के मृत्यु प्रमाणपत्र देने की मांग की है किंतु अमेरिकी व्यवस्था में सैनिक अभियान में मारे गए लोगों के ऐसे दस्तावेज जारी नहीं किए जाते हैं। इसके बदले लादेन के बेटे को अमेरिकी कोर्ट का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया गया जिसमें लादेन के मारे जाने की पुष्टि की गई है। इसी आधार पर उसके ऊपर लगे सारे आपराधिक मामले वापस ले लिए गए हैं।

छह साल तक आईएसआई की कैद में रहा था ओसामा

अक्टूबर में रिलीज होगी 'तेरे बिन लादेन' की सीक्वल

chat bot
आपका साथी