ब्रिटेन में सिख रेजीमेंट के चार पूर्व सैनिकों को पंजाब रत्न से नवाजा गया

द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाले सिख रेजीमेंट के चार सेवानिवृत्त सैनिकों को 'ज्वेल ऑफ पंजाब' (पंजाब रत्न) से नवाजा गया।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Oct 2013 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2013 04:34 PM (IST)
ब्रिटेन में सिख रेजीमेंट के चार पूर्व सैनिकों को पंजाब रत्न से नवाजा गया

लंदन। द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाले सिख रेजीमेंट के चार सेवानिवृत्त सैनिकों को 'ज्वेल ऑफ पंजाब' (पंजाब रत्न) से नवाजा गया।

पढ़ें: गुजरात की अनदेखी नहीं कर सकते: ब्रिटिश उच्चायुक्त

विश्व पंजाबी संगठन के वार्षिक कार्यक्रम में ब्रिटेन के सामुदायिक कल्याण मंत्री एरिक पिकल्स ने यह प्रतिष्ठित अवार्ड समीतर सिंह (100 वर्ष), गुलजारा सिंह , रजिंदर सिंह दत्त (92 वर्ष) और मुख्तियार सिंह राय (89 वर्ष) को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उनकी देशभक्ति और समर्पित सेवा के लिए प्रदान किया। इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रोको कैंसर के संस्थापक एपीएस चावला को चैरिटेबल सर्विस अवार्ड और लंदन मैराथन आयोजित कर बावेल कैंसर चैरिटेबल के लिए धन इकट्ठा करने वाले गुरपाल ओप्पल को दो हजार पौंड (करीब दो लाख रुपये) का चेक भेंट किया गया।

समारोह में कंजरवेटिव पार्टी के चेयरमैन लार्ड एंड्रयू फेल्डमैन, हाउस ऑफ ला‌र्ड्स में लिबरल डेमोक्रेट्स के उपनेता लार्ड नवनीत ढोलकिया, मंत्री शैलश वारा, जज मोटा सिंह, लार्ड दिलजीत राना, लार्ड राज लूम्बा और लार्ड इंद्रजीत सिंह मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी