अमेरिका के शीर्ष कमांडर ने किया सीरिया का गोपनीय दौरा

अमेरिकी मध्य कमान के कमांडिंग जनरल जोसेफ वोटल सीरिया की यात्रा कर स्थानीय बलों से मुलाकात की।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sun, 22 May 2016 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 06:05 AM (IST)
अमेरिका के शीर्ष कमांडर ने किया सीरिया का गोपनीय दौरा

वाशिंगटन, आइएएनएस । अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने उत्तरी सीरिया का एकदिवसीय दौरा किया। उनका यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रहा। दौरे के दौरान उन्होंने उन स्थानीय बलों से मुलाकात की, जिन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है। अमेरिका को इनसे आइएस के लड़ाई में सहयोग मिलने की उम्मीद है।

'सीएनएन' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी मध्य कमान के कमांडिंग जनरल जोसेफ वोटल सीरिया की यात्रा करने वाले उच्चस्तरीय सैन्य अधिकारी हैं। इस दौरान वोटल ने सीरिया के डेमोक्रेटिक बलों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने अमेरिका से अधिक हथियारों की मांग की।

पढ़ेंः अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया तालिबानी नेता मुल्लाह अख्तर मंसूर!

हालांकि, इस दौरे के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। अमेरिका के शीर्ष कमांडर का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जबकि सीरिया में स्थानीय सुरक्षाबलों के साथ मिलकर काम करने के लिए 250 अमेरिकी अतिरिक्त विशेष बलों का देश में पहुंचना शुरू हो गया है। अमेरिकी सेना का उद्देश्य पहले छोटे समूह को प्रशिक्षित करना तथा बाद में उन्हें बड़े आतंकी गिरोहों के साथ लड़ने के लिए भेजना है।

chat bot
आपका साथी