आइएसएस से नहीं जुड़ सकेगा रूसी अंतरिक्ष यान

मॉस्को। मानव रहित एक रूसी अंतरिक्ष यान अब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन [आइएसएस] से नहीं जुड़ सकेगा।

By Edited By: Publish:Thu, 25 Apr 2013 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2013 08:21 PM (IST)
आइएसएस से नहीं जुड़ सकेगा रूसी अंतरिक्ष यान

मॉस्को। मानव रहित एक रूसी अंतरिक्ष यान अब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन [आइएसएस] से नहीं जुड़ सकेगा।

इंटरफैक्स के मुताबिक रूसी अंतरिक्ष यान के एंटेना के सही तरीके से नहीं खुल पाने के कारण वह स्टेशन से नहीं जुड़ सकेगा। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार इस अंतरिक्ष यान पर करीब ढाई टन माल जैसे ईधन, आक्सीजन और पानी लदा है। अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकोमॉस ने बताया कि यान से रेडियो सिग्नल लगातार मिल रहे हैं और इस गड़बड़ी को ठीक करने की कोशिश की जा रही है। 14 साल पुराने आइएसएस में दो अमेरिकी और एक कनाडाई और तीन रूसी अंतरिक्ष यात्री हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी