भारत और पाक से रिश्ते अपनी-अपनी जगह

अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के साथ उसके रिश्तों की अपनी-अपनी जगह है और उनका एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है। साथ ही उसने भारत-अमेरिका परमाणु करार पर पाकिस्तान की चिंताओं को खारिज कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 08:11 AM (IST)
भारत और पाक से रिश्ते अपनी-अपनी जगह

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के साथ उसके रिश्तों की अपनी-अपनी जगह है और उनका एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है। साथ ही उसने भारत-अमेरिका परमाणु करार पर पाकिस्तान की चिंताओं को खारिज कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि यह अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु सहयोग समझौता लागू करने की दिशा में बनी महज एक सहमति है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की संधि के लिए कई चीजों की जरूरत होती है और निश्चित रूप से यह उन्हीं में से एक है। हालांकि उन्होंने इसके विवरण को सार्वजनिक करने से इन्कार कर दिया। वे इस करार को लेकर पाकिस्तान की चिंताओं से जुड़े सवालों का जवाब दे रही थीं। गौरतलब है कि बराक ओबामा के हालिया भारत दौरे के दौरान हुए करार की आलोचना करते हुए पाकिस्तान ने कहा था कि इससे क्षेत्र में सामरिक असंतुलन पैदा होगा।

दोनों के साथ मजबूत रिश्ते

साकी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अमेरिका के मजबूत रिश्ते हैं। ओबामा प्रशासन पाकिस्तान और भारत के साथ विभिन्न मुद्दों पर काम कर रहा है। परमाणु करार का मुद्दा पिछले कुछ समय से भारत के साथ चल रहा है। हमने पाकिस्तान के साथ रणनीतिक संबंधों के लिए भी अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई है। विदेश मंत्री जॉन केरी कुछ ही सप्ताह पहले वहां गए थे और हमारी प्रतिबद्धता दोहराई थी।

पढ़ेंः परमाणु करार का संसद में विरोध करेगी कांग्रेस

chat bot
आपका साथी