पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री बने 'अप्रैल फूल', सरकार को दे डाली चेतावनी

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शनिवार (फ‌र्स्ट अप्रैल) को मजाक के तौर पर अपनी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट चलाई थी।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sun, 02 Apr 2017 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 03 Apr 2017 01:51 AM (IST)
पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री बने 'अप्रैल फूल', सरकार को दे डाली चेतावनी
पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री बने 'अप्रैल फूल', सरकार को दे डाली चेतावनी

इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक 'अप्रैल फूल' दिवस पर किए गए मजाक का शिकार हो गए। उन्होंने इस्लामाबाद के नए हवाईअड्डे का नाम चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नाम पर रखे जाने वाली एक झूठी रिपोर्ट पर जमकर तीखी प्रतिक्रिया दी।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शनिवार (फ‌र्स्ट अप्रैल) को मजाक के तौर पर अपनी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट चलाई थी। इसमें कहा गया था कि सरकार ने नए हवाईअड्डे का नाम चीनी नेता के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। कुछ घंटों बाद मलिक ने इस रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

मीडिया में जारी बयान में उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की दिवंगत नेता बेनजीर भुट्टो के नाम वाले इस हवाईअड्डे का नाम बदले जाने पर 'गंभीर आपत्ति' जताई। उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर हवाईअड्डे का नाम बदलने का प्रयास किया गया तो उनकी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। पूर्व गृह मंत्री ने कहा, 'सरकार को ऐसा कोई भी कदम उठाने से बचना चाहिए जिससे जनता की भावनाएं आहत होती हों। राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के नाम वाले संस्थानों के नाम बदले जाने का कोई उदाहरण नहीं है।'

पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की किडनी में पथरी

chat bot
आपका साथी