पोप फ्रांसिस को पसंद नहीं आया अमेरिकी बम का नाम

9800 किलो वजन वाला यह बम 'मदर ऑफ ऑल बम' के नाम से जाना जाता है। इस बम का अमेरिका ने 2003 में परीक्षण किया था।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Sun, 07 May 2017 04:05 PM (IST) Updated:Sun, 07 May 2017 04:06 PM (IST)
पोप  फ्रांसिस को पसंद नहीं आया अमेरिकी बम का नाम
पोप फ्रांसिस को पसंद नहीं आया अमेरिकी बम का नाम

मिलान, रायटर। पोप फ्रांसिस को अमेरिकी सेना के सबसे बड़े गैर परमाणु बम 'मदर ऑफ ऑल बम' का नाम पसंद नहीं आया है। उन्होंने इसके नाम की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे घातक हथियार के साथ 'मदर' शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

अमेरिकी वायुसेना ने पिछले महीने पूर्वी अफगानिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के ठिकाने पर जीबीयू-43 मैसिव ऑर्डनेंस एयर ब्लास्ट बम (एमओएबी) गिराया था। इसमें करीब 100 आतंकी मारे गए थे। 9800 किलो वजन वाला यह बम 'मदर ऑफ ऑल बम' के नाम से जाना जाता है। इस बम का अमेरिका ने 2003 में परीक्षण किया था। पोप ने शनिवार को एक कार्यक्रम में छात्रों से कहा, 'जब मैंने यह नाम सुना तो मुझे शर्मिदगी हुई। एक मां जिंदगी देती है, लेकिन बम मौत देता है। हम इसे मदर कहते हैं। यह क्या हो रहा है?'

पोप फ्रांसिस की 24 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होने वाली है। वह ट्रंप की आव्रजन, शरणार्थी और जलवायु परिवर्तन जैसी कई नीतियों पर विरोध जता चुके हैं।

यह भी पढ़ें: फ्रांस में राष्‍ट्रपति चुनाव आज, इनका पलड़ा है भारी

chat bot
आपका साथी