ब्रिटेन को बचाने के लिए 10 दिन ही बाकी: कैमरन

ब्रिटेन में आगामी चुनाव के मद्देनजर कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि उनकी पार्टी के पास केवल 10 दिन बचे हैं ब्रिटेन को स्कॉटिश नेशनलिस्ट पार्टी [एसएनपी] से बचाने के लिए। कैमरन ने कहा कि अगर एसएनपी चुनाव जीतते हैं तो देश के लिए बडा़

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 06:38 PM (IST)
ब्रिटेन को बचाने के लिए 10 दिन ही बाकी: कैमरन

लंदन। ब्रिटेन में आगामी चुनाव के मद्देनजर कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि उनकी पार्टी के पास केवल 10 दिन बचे हैं ब्रिटेन को स्कॉटिश नेशनलिस्ट पार्टी [एसएनपी] से बचाने के लिए। कैमरन ने कहा कि अगर एसएनपी चुनाव जीतते हैं तो देश के लिए बडा़ खतरा पैदा हो जाएगा।

कैमरन ने एक इंटरव्यू में कहा कि एसएनपी यह कभी भी यह नहीं चाहती कि वेस्टमिनिस्टर स्थित सरकार की जीत हो। कैमरन पहले ही कह चुके हैं कि अगर उनकी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो यह उनके लिए हार ही होगी। उन्होंने कहा कि केवल चुनाव जीतना ही मकसद नहीं बल्कि दस दिन के अंदर ब्रिटेन को बचाना है।

किसी को भी बढ़त नहीं

उल्लेखनीय है कि ओपिनियन पोल में ब्रिटेन की दो प्रमुख पार्टियों लेबर और कंजरवेटिव में से किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा है। पोल के नतीजों के मुताबिक, स्कॉटलैंड की स्वतंत्रता की मांग करने वाली एसएनपी स्कॉटलैंड से लेबर पार्टी को बाहर कर देगी। हालांकि वह कंजरवेटिव पार्टी को एक बार फिर सत्ता से हटाने के लिए लेबर के साथ काम करना चाहती है। वहीं, अमेरिका के पिछले दो राष्ट्रपति चुनाव के सही नतीजे दे चुकी अमेरिकी रणनीतिकार नेट सिल्वर ने कहा कि आगामी चुनाव में स्थिति बिलकुल भी साफ नहीं है। हालांकि कंजरवेटिव पार्टी को ज्यादा सीटें मिलेंगी लेकिन लेबर और एसएनपी संयुक्त रूप से ताकतवर रहेगी।

ब्रिटेन में बजा चुनावी बिगुल

दोबारा जीतने पर भारत से मजबूत रिश्ता बनाएंगे कैमरन

chat bot
आपका साथी