कामेडियन हैं पाकिस्तानी गृहमंत्री रहमान मलिक: तालिबान

इस्लामाबाद। आतंकी संगठन पाकिस्तान तालिबान ने गृहमंत्री रहमान मलिक का मजाक उड़ाते हुए उन्हें कामेडियन बताया है। संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को उनकी जगह किसी गंभीर व्यक्ति को नियुक्त करना चाहिए ताकि दोनों पक्षों के बीच वार्ता हो सके। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने मलिक की तुलना पश्

By Edited By: Publish:Mon, 25 Feb 2013 03:28 PM (IST) Updated:Tue, 26 Feb 2013 09:02 AM (IST)
कामेडियन हैं पाकिस्तानी गृहमंत्री रहमान मलिक: तालिबान

इस्लामाबाद। आतंकी संगठन पाकिस्तान तालिबान ने गृहमंत्री रहमान मलिक का मजाक उड़ाते हुए उन्हें कामेडियन बताया है। संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को उनकी जगह किसी गंभीर व्यक्ति को नियुक्त करना चाहिए ताकि दोनों पक्षों के बीच वार्ता हो सके।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने मलिक की तुलना पश्तो कामेडियन इस्माइल शाहिद से करते हुए कहा कि वह मंत्री के बयान को गंभीरता से नहीं लेता है। एहसान ने अज्ञात स्थान से एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार को किए फोन पर कहा, 'हमारी केंद्रीय शूरा [परामर्शदात्री परिषद] का मानना है कि अगर मलिक हमारे शांति वार्ता प्रस्ताव की खिल्ली उड़ाते हैं तो इससे संकेत मिलता है कि वह वार्ता को लेकर गंभीर नहीं हैं।' उसने कहा, 'वार्ता के लिए अगर सरकार मलिक की जगह किसी गंभीर व्यक्ति की नियुक्ति करती है तो हम पाकिस्तानी जनता के हित में तत्काल सकारात्मक जवाब देंगे।' पिछले कुछ दिनों से मलिक लगातार तालिबान की पेशकश का उपहास उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि तालिबान के साथ वार्ता तभी हो सकती है जब वह हथियार छोड़े और एक महीने संघर्ष विराम का एलान करे। गत शनिवार को मलिक ने कहा था कि तालिबान बातचीत की पेशकश तभी करता है जब वह कमजोर पड़ने लगता है। उन्होंने संगठन से वार्ताकारों की एक टीम का गठन करने को कहा था।

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि उसके नेताओं ने उसे मलिक के बयानों पर टिप्पणी करने से रोका था क्योंकि तालिबान और पाकिस्तान के ही बहुत से लोग उन पर विश्वास नहीं करते हैं। एहसान ने जमात-उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मौलाना फजलुर रहमान द्वारा पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में संघर्ष खत्म करने के उपाय खोजने को लेकर 28 फरवरी को आयोजित राजनीतिक दलों के सम्मलेन पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी