पेरिस हमला : नर्स करने जा रहा था आत्‍मघाती हमलावर का इलाज

बीते दिनों हुए पेरिस में कई आत्‍मघाती हमलों के बाद एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। बेता क्लां में हुए हमले के बाद एक नर्स ने गलती से आत्‍मघाती हमलावर की जान बचाने की कोशिश की।

By anand rajEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2015 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2015 06:10 PM (IST)
पेरिस हमला : नर्स करने जा रहा था आत्‍मघाती हमलावर का इलाज

पेरिस। बीते दिनों हुए पेरिस में कई आत्मघाती हमलों के बाद एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। बेता क्लां में हुए हमले के बाद एक नर्स ने गलती से आत्मघाती हमलावर की जान बचाने की कोशिश की।

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, 46 वर्षीय नर्स डेविड अपनी नौकरी खत्म करके घर जा रहे थे तभी उन्हें वहां आतंकी हमले होने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद डेविड नजदीक पड़े घायल लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।

ये भी पढ़ेंः आइएस के ठिकानों पर 'पेरिस के नाम' बमबारी

डेविड की नजर जैसे ही वहां हमले का शिकार हुए एक व्यक्ति पर पड़ी, वे उसको बचाने की कोशिश करने लगे। इलाज के लिए टी-शर्ट उतारने के बाद डेविड को जो दृश्य दिखाई दिए, उसे देखकर वे अचंभित हो गए। दरअसल, डेविड जिसका इलाज करने जा रहे थे वह एक आत्मघाती हमलावर था।

डेविड ने एक एजेंसी से कहा, 'मैं जमीन पर पड़े उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही उसकी टी-शर्ट उतारी उसके पेट पर तारों से बम बंधा हुआ था। दरअसल वह एक आत्मघाती हमलावर था।'

इस आत्मघाती हमलावर की पहचान 31 वर्षीय आतंकी इब्राहिम अब्देलम के रूप में हुई है। इब्राहिम ने खुद को एक कैफे के सामने बमों से उड़ा लिया था। मालूम हो कि पेरिस में 14 नवंबर को कई जगहों पर आतंकी हमले हुए थे। इनमे करीब 158 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा घायल हुए।

ये भी पढ़ेंः पेरिस पुलिस का दावा इस महिला आतंकी ने खुद को नहीं उड़ाया, बल्कि...

chat bot
आपका साथी