उत्तर कोरिया ने किया नई मिसाइल का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने एक नई मिसाइल का परीक्षण किया है। शुक्रवार को दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने उनके समुद्री क्षेत्र में कम रेंज वाले तीन प्रक्षेपास्त्र छोड़े। दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, एक दिन पहले ये प्रक्षेपास्त्र

By Edited By: Publish:Fri, 27 Jun 2014 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jun 2014 05:17 PM (IST)
उत्तर कोरिया ने किया नई मिसाइल का परीक्षण

सियोल। उत्तर कोरिया ने एक नई मिसाइल का परीक्षण किया है। शुक्रवार को दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने उनके समुद्री क्षेत्र में कम रेंज वाले तीन प्रक्षेपास्त्र छोड़े। दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, एक दिन पहले ये प्रक्षेपास्त्र 190 किमी की रफ्तार से पूर्वी क्षेत्र से छोड़े गए, हालांकि बिना कोई नुकसान पहुंचाए ये पूर्वी समुद्र तट में समा गए। उत्तर कोरिया के नेता किंग जोंग उन परीक्षण के दौरान मौजूद रहे और उच्च अधिकारियों के साथ उन्होंने इसका निरीक्षण किया। हालांकि इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि उत्तर कोरिया ने कितनी उच्च तकनीक वाली मिसाइलें तैयार की हैं। इस देश की सैन्य ताकत से अमेरिका और दक्षिण कोरिया समेत कई देश चिंतित हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं वाले देशों में एक उत्तर कोरिया की सेना फिलहाल हथियारों और उपकरणों की कमी का सामना कर रही है। बाहरी विश्लेषकों के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने कुछ न्यूक्लियर तकनीकें विकसित कर ली हैं।

chat bot
आपका साथी