तालिबान से बातचीत के दौरान ड्रोन हमले नहीं करेगा अमेरिका

अमेरिका ने पाकिस्तान को आश्वासन दिया है कि वह तालिबान के साथ शांतिवार्ता के दौरान ड्रोन हमले नहीं करेगा। विदेशी मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को यह बात कही।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Nov 2013 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2013 12:07 PM (IST)
तालिबान से बातचीत के दौरान ड्रोन हमले नहीं करेगा अमेरिका

इस्लामाबाद। अमेरिका ने पाकिस्तान को आश्वासन दिया है कि वह तालिबान के साथ शांतिवार्ता के दौरान ड्रोन हमले नहीं करेगा।

पढ़ें: पाकिस्तान को सुरक्षा सहायता मुहैया कराएगा अमेरिका

विदेशी मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने यह बात बुधवार को कही। सरताज अजीज के मुताबिक एक नवंबर को अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद के मारे जाने से आतंकियों के साथ शांति वार्ता को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने संसद के ऊपरी सदन सीनेट की विदेश मामलों की समिति के समक्ष कहा कि इस बारे में अमेरिका को सूचित कर दिया गया है। वह दो नवंबर को शीर्ष इस्लामी विद्वान हकीमुल्ला से मिलकर बातचीत के एजेंडे और इसके स्थल के बारे में विचार करने वाले थे।

गौरतलब है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अपने प्रमुख के मारे जाने के बाद सरकार के साथ बातचीत से इन्कार कर दिया था। उसने हकीमुल्ला की मौत का बदला लेने की भी घोषणा की है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की गठबंधन सरकार ने अमेरिकी ड्रोन हमले के विरोध में 23 नवंबर से नाटो सैनिकों के लिए आपूर्ति मार्ग को बंद करने की घोषणा की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी