दो साल बाद नासा ने अंतरिक्ष स्टेशन में भेजा सामान

नासा ने दो साल बाद आएसएस में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के लिए जरूरी सामान और उपकरण भेजे हैं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 18 Oct 2016 03:46 PM (IST) Updated:Tue, 18 Oct 2016 04:09 PM (IST)
दो साल बाद नासा ने अंतरिक्ष स्टेशन में भेजा सामान

वाशिंगटन, आइएएनएस। दो साल बाद नासा ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के लिए जरूरी सामान और उपकरण भेजे हैं। 14 मंजिला मानवरहित एंटेरिस राकेट ये सामान लेकर गया है। पहला एंटेरिस राकेट 28 अक्टूबर 2014 को अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर गया था। तब से ये लोग प्रकाश के लोगों की नींद और दिनचर्या पर पड़ने वाले असर पर अध्ययन कर रहे हैं।

अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी ऑर्बिटल एटीके ने आइएसएस के लिए री-सप्लाई मिशन को सफलतापूर्वक लांच किया। इसे मंगलवार सुबह 5.15 बजे वर्जीनिया के वैलप्स फ्लाइट फैसिलिटी से प्रक्षेपित किया गया। मिशन को उन्नत एंटेरिस रॉकेट की मदद से आइएसएस के लिए भेजा गया है। इसमें रूसी इंजन के साथ दो चरण वाले अत्याधुनिक बूस्टर लगे हैं। इसके साथ सिग्नस कार्गो शिप भी भेजा गया है।

तकरीबन 24 सौ किलोग्राम सामग्री आइएसएस के लिए भेजी गई है। इसमें अंतरिक्ष में विकिरण का पता लगाने वाले उपकरण भी हैं। इसके साथ सैफ्फिरे-2 नामक उपकरण भी है। इससे अंतरिक्ष में उठने वाली लपटों के बारे में अध्ययन किया जाएगा। इसके अलावा प्रकाश विकिरण में न्यूट्रॉन की मात्रा का पता लगाने के लिए न्यूट्रॉन स्पेक्ट्रोमीटर भी भेजा गया है। सिग्नस 23 अक्टूबर को आइएसएस पहुंच जाएगा और वहां नवंबर तक रहेगा।

NASA की ताजा तस्वीरों ने खोला राज,दिल्ली में तेजी से बढ़ा वायु प्रदूषण

chat bot
आपका साथी