अमेरिका के इस व्यक्ति के पास 200 मशीन गन, 80 सेना वाहन, टैंक और ग्रेनेड लांचर

यहां प्रथम विश्व युद्ध से लेकर वियतनाम युद्ध तक के हथियार रखे गए हैं।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 08:04 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 08:31 AM (IST)
अमेरिका के इस व्यक्ति के पास 200 मशीन गन, 80 सेना वाहन, टैंक और ग्रेनेड लांचर
अमेरिका के इस व्यक्ति के पास 200 मशीन गन, 80 सेना वाहन, टैंक और ग्रेनेड लांचर

वाशिंगटन,जेएनएन। कोलोराडो निवासी मेल बर्नस्टीन अमेरिका में सबसे अधिक हथियार वाले व्यक्ति के रूप में मशहूर हो गए हैं। उनका एल पासो काउंटी स्थित 260 एकड़ में फैला घर अपने आप में सैन्य म्यूजियम है। यहां उनके पास 200 मशीन गन, 80 सैन्य वाहन, टैंक और अनगिनत ग्रेनेड लांचर का संग्रह है। यहां प्रथम विश्व युद्ध से लेकर वियतनाम युद्ध तक के हथियार रखे गए हैं। यदि आप इन हथियारों को देखना चाहें तो पूरे दो घंटे लगते हैं।

71 वर्षीय बर्नस्टीन को बंदूकों से इतना लगाव है कि उनके बेडरूम की दीवार पर भी सैक़़डों हथियार सजे हुए हैं। उन्होंने अपनी हर्ले डेविडसन बाइक भी ड्रैगन की तरह सजा रखी है। इसलिए उन्हें ड्रैगन मैन नाम से भी जाना जाता है। बर्नस्टीन के इस संग्रहालय की कीमत 64 करो़ड़ रुपए आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: रक्का पर कब्जे के नजदीक यूएस समर्थित आर्मी, आगे क्या होगा ये है बड़ी चिंता

यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका की दोस्ती से हमेशा विश्व को हुआ फायदा: मोदी

chat bot
आपका साथी