चीन ने मसूद अजहर को आतंकी मानने से किया इन्कार

पठानकोट हमले के लिए जिम्मेदार संगठन जैश ए मुहम्मद के बचाव के मसले पर हठधर्मिता दिखाते हुए चीन ने शनिवार को मौलाना मसूद अजहर को आतंकी सरगना मानने से इन्कार कर दिया।

By kishor joshiEdited By: Publish:Sat, 02 Apr 2016 01:15 PM (IST) Updated:Sat, 02 Apr 2016 03:28 PM (IST)
चीन ने मसूद अजहर को आतंकी मानने से किया इन्कार

संयुक्त राष्ट्र। पठानकोट हमले के लिए जिम्मेदार संगठन जैश ए मुहम्मद के बचाव के मसले पर हठधर्मिता दिखाते हुए चीन ने शनिवार को मौलाना मसूद अजहर को आतंकी सरगना मानने से इन्कार कर दिया।

संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि लियू जिएयी ने कहा कि मसूद अजहर आतंकी घोषित होने के लिए तय मानदंड पूरे नहीं करता, इसलिए उसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता। इसलिए उसने भारत के प्रस्ताव पर वीटो का इस्तेमाल करके उसे निष्प्रभावी कर दिया।

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद शुक्रवार को चीन ने अपने निर्णय के लंबित होने की बात कही थी। लेकिन स्थायी प्रतिनिधि ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रावधान के अनुसार मसूद अजहर आतंकी होने के मानदंडों को पूरा नहीं करता, जबकि संगठन के तौर पर प्रतिबंध के लिए मानदंड कुछ और हैं। परिषद के सदस्य देशों की जिम्मेदारी बन जाती है कि वे तय मानदंडों का बारीकी से अध्ययन करके उनका पालन सुनिश्चित कराएं।

गौरतलब है कि दो जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद भारत ने मसूद अजहर और उसके संगठन जैश ए मुहम्मद पर प्रतिबंध लगाए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर विचार को 15 में से 14 देश सहमत थे लेकिन चीन ने अपनी अलग राय दिखाते हुए भारतीय प्रस्ताव पर वीटो का इस्तेमाल कर दिया। यह दूसरा मौका है जब चीन ने पाकिस्तानी आतंकी को प्रतिबंध से बचाने में मदद दी है।

भारत ने चीन के इस कदम की निंदा की है। यह वही मसूद अजहर है जिसे छुड़ाने के लिए अपहरणकर्ता आइसी 814 विमान का अपहरण करके उसे अफगानिस्तान ले गए थे। बाद में मसूद को जम्मू-श्रीनगर जेल से कई साथियों के साथ ले जाकर छोड़ा गया था।
पढ़ें: मसूद अजहर पर प्रतिबंध की कोशिश पर चीन ने फिर फेरा पानी

chat bot
आपका साथी