आइएस आतंकियों से लड़ने भेजे जाएं पुरुष शरणार्थी

न्यूजीलैंड के एक मंत्री ने सीरिया के पुरुष शरणार्थियों को आइएस आतंकियों से लड़ने के लिए वापस भेजने की सलाह दी है।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Tue, 08 Sep 2015 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2015 07:12 PM (IST)
आइएस आतंकियों से लड़ने भेजे जाएं पुरुष शरणार्थी

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के एक मंत्री ने सीरिया के पुरुष शरणार्थियों को आइएस आतंकियों से लड़ने के लिए वापस भेजने की सलाह दी है। मंत्री का कहना है कि सिर्फ महिलाओं व बच्चों को ही शरणार्थी के तौर पर स्वीकार किया जाना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री विंस्टन पीटर्स ने पुरुष शरणार्थियों को अपने देश को स्वतंत्र कराने के लिए वापस भेजने की बात कही है। पीटर्स ने कहा कि प्रवासियों की संख्या सीमित करने से ज्यादा से ज्यादा प्रवासियों को पनाह दी जा सकेगी। सोमवार को न्यूजीलैंड सरकार ने अगले ढाई साल में छह सौ सीरियाई शरणार्थियों को शरण देने की बात कही थी। इस पर 30 मिलियन डॉलर (दो सौ करोड़ रुपये) का खर्च आएगा। प्रधानमंत्री आपात परिस्थितियों में शरणार्थी सेवा को बढ़ाने की बात कह चुके हैं।

chat bot
आपका साथी