ट्रंप और पीएम मोदी की पहली मुलाकात से पहले अमेरिका ने जताई ये उम्‍मीद

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात करने वाले हैं। दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 10:20 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 10:22 AM (IST)
ट्रंप और पीएम मोदी की पहली मुलाकात से पहले अमेरिका ने जताई ये उम्‍मीद
ट्रंप और पीएम मोदी की पहली मुलाकात से पहले अमेरिका ने जताई ये उम्‍मीद

वाशिंगटन, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अगले हफ्ते मुलाकात करने वाले हैं। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर अाशान्वित है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता हीथर नॉर्ट ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

उन्‍होंने कहा, हमारे बीच परस्पर सहयोग के कई क्षेत्र हैं, आतंकवाद से मुकाबला है, दोनों देशों के लोगों के बीच का संबंध मजबूत हैं, इसलिए हम इस दौरे को लेकर उत्सुक हैं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात करने वाले हैं। दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। हालांकि दोनों नेताओं के बीच फोन पर दो-तीन बार बात हो चुकी है। पिछले साल नवंबर में ट्रंप के अमेरिकी राष्‍ट्रपति बनने पर पीएम मोदी ने फोन पर बधाई दी थी। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बात की थी।

यह भी पढ़ें: जॉन पोडेस्‍टा से अगले हफ्ते पूछताछ कर सकती है हाउस इंटेलीजेंस कमेटी

chat bot
आपका साथी