ट्रंप प्रशासन घृणा अपराध रोकने को उठाए कदम

आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री जॉन केली को लिखे पत्र में सांसदों ने कहा है कि भारतीयों पर हमले से सभी अमेरिकी चिंतित हैं।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 02 May 2017 03:19 PM (IST) Updated:Tue, 02 May 2017 03:19 PM (IST)
ट्रंप प्रशासन घृणा अपराध  रोकने को उठाए कदम
ट्रंप प्रशासन घृणा अपराध रोकने को उठाए कदम

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में घृणा अपराध के खिलाफ भारतवंशी सांसद राजा कृष्णमूर्ति की ओर से छेड़ी गई मुहिम रंग लाने लगी है। उनके इस अभियान के साथ 68 सांसद जुड़ गए हैं। सांसदों ने ट्रंप प्रशासन को पत्र लिखकर अल्पसंख्यकों खासकर भारतीय समुदाय के खिलाफ बढ़ते घृणा अपराध के मामलों में कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री जॉन केली को लिखे पत्र में सांसदों ने कहा है कि भारतीयों पर हमले से सभी अमेरिकी चिंतित हैं।' कृष्णमूर्ति की ओर से लिखे गए इस पत्र पर भारतवंशी सांसदों रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और एमी बेरा ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

इसमें कहा गया है, 'इस तरह के हमले न सिर्फ लोगों की सुरक्षा को कमजोर कर रहे हैं बल्कि अमेरिकी प्रकृति के खिलाफ भी हैं। हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप अपनी पूरी शक्तियों के उपयोग से घृणा हमलों और नफरत व असहिष्णुता की जड़ों को खत्म करें। इसके लिए हम आपके साथ काम करने को तैयार हैं।' कृष्णमूर्ति ने इस मुद्दे को लेकर पिछले महीने केली से मुलाकात भी की थी। इस मसले पर वह हिंदू, मुस्लिम, सिख और जैन समुदायों के कई नेताओं से भी मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अपनी सरकार के सौ दिन के प्रचार पर ट्रंप कर रहे 9.75 करोड़ का खर्च

chat bot
आपका साथी