अहमदीनेजाद की हत्या की साजिश नाकाम

ईरान के खुफिया मामलो से संबंधित मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि वर्ष 2007 मे राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की हत्या की साजिश सुन्नी आतंकी संगठन जुनदुल्लाह द्वारा रची गई थी।

By Edited By: Publish:Mon, 14 May 2012 11:19 AM (IST) Updated:Mon, 14 May 2012 04:48 PM (IST)
अहमदीनेजाद की हत्या की साजिश नाकाम

तेहरान। ईरान के खुफिया मामलों से संबंधित मंत्रालय ने कहा कि खुफिया बलों एवं पुलिस ने वर्ष 2007 में राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की हत्या की साजिश को विफल कर दिया था। यह साजिश सुन्नी आतंकवादी संगठन जुनदुल्लाह द्वारा रची गई थी।

समाचार पत्र 'तेहरान टाइम्स' ने मंत्रालय के हवाले से लिखा कि तीन आत्मघाती हमलावरों ने वर्ष 2007 में ईरान शहर की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास किया था। उनकी जनसभा के दौरान राष्ट्रपति के करीब जाकर बम विस्फोट करने की योजना थी। इस षड्यंत्र का रहस्योद्घाटन कर आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। आतंकरोधी अभियान के दौरान चार पुलिसकर्मी, एक जासूस और चार आतंकवादी मारे गए थे। जुनदुल्लाह को ईरान एवं पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी