सरबजीत हत्याकांड की जांच के लिए जज नामित

लाहौर। भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की हत्या के मामले की जांच के लिए एक सेवारत जज को नामित किया गया है। लाहौर की कोट लखपत जेल में हमले के बाद इस महीने के प्रारंभ में उनकी मृत्यु हो गई थी।

By Edited By: Publish:Fri, 17 May 2013 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2013 08:57 PM (IST)
सरबजीत हत्याकांड की जांच के लिए जज नामित

लाहौर। भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की हत्या के मामले की जांच के लिए एक सेवारत जज को नामित किया गया है। लाहौर की कोट लखपत जेल में हमले के बाद इस महीने के प्रारंभ में उनकी मृत्यु हो गई थी।

लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल ने जस्टिस सैयद मजहर अली अकबर नकवी को मामले की जांच के लिए नियुक्त किया है। वह जांच के बाद कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेंगे। जांच पूरी करने के लिए नकवी को कोई समयसीमा नहीं दी गई है। इससे पहले पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नजम सेठी ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर सरबजीत की मौत की जांच के लिए जज नियुक्त करने का अनुरोध किया था। 26 अप्रैल को पांच से छह कैदियों ने सरबजीत पर हमला किया था।

करीब एक सप्ताह तक कोमा में रहने के बाद दो मई को जिन्ना अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने हमले को लेकर मौत की सजा पाए दो कैदियों आमेर आफताब और मुदस्सर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे सरबजीत की हत्या करना चाहते थे क्योंकि वह बम विस्फोट कर निर्दोष पाकिस्तानियों की हत्या में शामिल था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी