पनामा लीक: अब नवाज के भाषण की जांच करेगी JIT

पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ की संलिप्‍तता की जांच कर रही जेआईटी ने पीएम व उनके बच्‍चों के भाषण की ट्रांसक्रिप्‍ट की मांग की है।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 17 May 2017 10:02 AM (IST) Updated:Wed, 17 May 2017 10:02 AM (IST)
पनामा लीक: अब नवाज के भाषण की जांच करेगी JIT
पनामा लीक: अब नवाज के भाषण की जांच करेगी JIT

 इस्‍लामाबाद (एएनआई)। पनामा पेपर्स की जांच कर रही संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ और उनके बच्चों के भाषण के ट्रांसक्रिप्‍ट की मांग की है। डॉन के अनुसार, किसी भी तरह की विसंगति या असंगतता के लिए जेआईटी उनके भाषणों की जांच करेगी। जेआईटी ने सूचना व प्रसारण मंत्रालय को नवाज शरीफ व उनके बच्‍चों की ट्रांसक्रिप्‍ट मुहैया कराने को कहा है।

जेआईटी ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह प्रेस सूचना विभाग, पाकिस्तान टेलिविजन और पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी के माध्यम से नवाज शरीफ और उनके बच्चों के ट्रांसक्रिप्‍ट उपलब्ध कराए।

पनामागेट के नाम से चर्चित पनामा पेपर्स लीक से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ और उनके परिजनों की विदेशों में संपत्तियों के मामले की जांच के लिए जेआईटी का गठन किया है। JIT को 60 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी। जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश होने के बाद मामले की कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। JIT जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होगी।

नेशनल असेंबली में लंदन की संपत्तियों के संबंध में प्रधानमंत्री के रुख में बदलाव के विपरीत पनामा केस में याचिकाकर्ता- पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ और जमात-ए-इस्लामी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपने तर्क प्रस्तुत किए। इससे पहले कोर्ट ने शरीफ परिवार के खिलाफ पनामा पेपर लीक के आधार पर विपक्ष द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें: नवाज शरीफ की जांच के लिए खुद अधिकारी चुनेगा सुप्रीम कोर्ट

chat bot
आपका साथी