भारत को उम्‍मीद इस वर्ष के अंत तक 'ग्‍लोबल टेररिस्‍ट' घोषित होगा मसूद अजहर

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी सदस्‍य और राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने उम्‍मीद जताई है कि इस वर्ष के अंत तक भारत मसूद अजहर को ग्‍लोबल टेररिस्‍ट घोषित करवा लेगा।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sun, 30 Oct 2016 11:53 AM (IST) Updated:Sun, 30 Oct 2016 12:28 PM (IST)
भारत को उम्‍मीद इस वर्ष के अंत तक 'ग्‍लोबल टेररिस्‍ट' घोषित होगा मसूद अजहर

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाने को लेकर भारत बेहद संजिदा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष के आखिर में भारत इस मुहिम में सफल भी हो जाएगा। जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक भारत इसकी कोशिश जारी रखेगा। उन्होंनें इंडिया टुडे से हुई एक खास बातचीत में कहा कि भारत इस मुद्दे पर धैर्यपूर्वक आगे बढ़ रहा है और सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है।

इस बातचीत में उन्होंने कहा कि हम संयुक्त रााष्ट्र समेत अन्य कई देशों के साथ धैर्यपूर्वक लेकिन लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे पर अन्य देशों से सहयोग मिलेगा और भारत अपनी मुहिम में कामयाब होगा। गौरतलब है कि जैश ए मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर चुका है। उन्होंने कहा कि हम आधा रास्ता तय कर चुके हैं कुछ कदम अभी और चलना होगा।

अमेरिका-जापान के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होने से परेशान चीन

भारत ने पठानकोट हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव के जरिए मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाने की मांग की थी। लेकिन भारत की इस मुहिम में चीन ने अडंगा डाल दिया था। भारत को इस मुद्दे पर दूसरे देशोंं का भी समर्थन मिला हुआ है। अकबरुद्दीन का कहना है कि इस साल के अंत तक इस बारे में प्रगति के आसार हैं।

पूर्व राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ ने उगला सच, बोले- मसूद अजहर आतंकी है

उन्होंने कहा कि शुरुआत में चीन ने तकनीकी आधार पर इसको लेकर अड़चन पेश की थी बाद में इसको तीन माह के लिए फिर बढ़ा दिया गया था। यह रोक इस वर्ष दिसंबर में खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत चीन की आपत्ति के बाबत अपना स्पष्टीकरण भी दे चुका है। मुमकिन है कि इस वर्ष के अंत तक हम अपनी मुहिम में कामयाब हो जाएं।

US की चेतावनी का असर, मसूद अजहर समेत पांच हजार आतंकियों के खाते जब्त

chat bot
आपका साथी