ओएमजी! मर्दों से नफरत में इस महिला ने कराया..

कहते हैं प्यार और जंग में सब कुछ जायज है। लेकिन नफरत के लिए खुद को नुकसान पहुंचाना, ऐसे किस्से कम ही सुनने या देखने को मिले हैं। अमेरिका में एक ऐसा ही किस्सा देखने को मिला है जहां एक लड़की ने मर्दों से नफरत के चलते जो काम किया है उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। डेलीमेल के अनुसार अमरीका के फलोरिडा की

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 01:07 PM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 02:26 PM (IST)
ओएमजी! मर्दों से नफरत में इस महिला ने कराया..

फ्लोरिडा। कहते हैं प्यार और जंग में सब कुछ जायज है। लेकिन नफरत के लिए खुद को नुकसान पहुंचाना, ऐसे किस्से कम ही सुनने या देखने को मिले हैं। अमेरिका में एक ऐसा ही किस्सा देखने को मिला है जहां एक लड़की ने मर्दों से नफरत के चलते जो काम किया है उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

डेलीमेल के अनुसार अमरीका के फ्लोरिडा की रहने वाली 21 वर्षीय जेस्मिन त्रिडेविल के सामान्य महिलाओं की तरह दो नहीं बल्कि तीन ब्रेस्ट हैं। इसमें दिलचस्प बात ये है कि जेस्मिन का तीसरा ब्रेस्ट नेचुरल नहीं, बल्कि आर्टिफिसियल है। जी हां जेस्मिन ने ये तीसरा ब्रेस्ट प्लास्टिक सर्जरी की मदद से लगवाया है।

इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जेस्मिन ने अपने ये तीसरा ब्रेस्ट शौक से नहीं, बल्कि मदरें से नफरत के चलते लगवाया है। जेस्मिन का कहना है कि उसे मदरें से नफरत है, वो नहीं चाहती कि मर्द उसे देखें और घूरें। वो मदरें को भद्दी दिखना चाहती है।

अपना 21वां जन्मदिन मनाने के बाद जेस्मिन ने एक रेडियो स्टेशन पर इस बात का खुलासा किया। उसने बताया कि इसके लिए उसने 20000 डॉलर की बड़ी रकम खर्च की है। इसी के साथ ही जेस्मिन ने अपने इन तीनों ब्रेस्ट के साथ ही फोटो और वीडियो भी शूट करवाए जो इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं। जेस्मिन ने बताया कि उसकी सर्जरी के लिए 50 से ज्यादा डॉक्टर मना कर चुके थे। बाद में एक डॉक्टर ने इस काम की हामी भरी और उसके शरीर में तीसरा ब्रेस्ट फिट कर दिया। हालांकि जेस्मिन के इस कारनामे से उसके घर वाले बेहद नाराज हैं।

जेस्मिन बताती हैं कि सर्जरी के बाद जब वो अपने घर पहुंची तो उसकी मां और बहन उससे नाराज हो गए। वे लोग उससे बात भी नहीं कर रहें। जबकि अपनी बेटी की इस करतूत को उसके पिता भी शर्मनाक मान रहे हैं। जेस्मिन ने अपने इस नए लूक को दुनिया को दिखाने के लिए खुद ही फेसबुक और इंटरनेट पर अपलोड किया है।

पढ़ें: टीवी शो देखकर भारतीय महिला ने मां को दिया जहर

पढ़ें: आइफोन 6 की दीवानगी ! फोन खरीदने के लिए गर्लफ्रेंड का सौदा

chat bot
आपका साथी