इस्‍तांबुल आतंकी हमला: सोशल मीडिया पर दुनिया कर रही निंदा

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर पूरी दुनिया से इस्‍तांबुल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले की निंदा की जा रही है।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 03:41 PM (IST)
इस्‍तांबुल आतंकी हमला: सोशल मीडिया पर दुनिया कर रही निंदा

तुर्की। इस्तांबुल के अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले की निंदा पूरी दुनिया में की जा रही है और सोशल मीडिया के जरिए लोग मदद के लिए अपना हाथ बढ़ा रहे हैं।

इस्तांबुल के एयरपोर्ट पर बम विस्फोट के दौरान 36 लोगों की मौत हुई और 150 से अधिक घायल हो गए। तुर्किश प्रधानमंत्री बिनाली यिल्द्रिम ने कहा कि इस हमले में तीन आत्मघाती हमलावर भी शामिल थे। हालांकि अभी किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है, शुरुआती संकेतों से इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही।

इस आतंकी हमले में मरने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरी दुनिया से लोग इस आतंकी घटना की निंदा कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए तुर्की को समर्थन का हाथ बढ़ा रहे।

Cowards strike again..
Condemning the suicide bomb attack..
More power to families who lost their loved one's.#Istanbul #Prayers

— Manjunath Kp (@manjunathkp04) June 29, 2016

Heartbreaking news coming from #Istanbul! My heart and prayers go out to all the affected families. Rab Rakha!

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 29, 2016

Sending love and strength to the people of Istanbul and Turkey. Such a sad situation.

— Russell Crowe (@russellcrowe) June 29, 2016

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आज इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले की निंदा की और विश्व नेताओं से आतंक के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया।

पाकिस्तान ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘हम आतंक के इस बेवकूफी भरे कार्रवाई की निंदा करते हैं और तुर्की सरकार व पीड़ित परिवारों के लिए दिल से संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।‘

chat bot
आपका साथी