अफगानिस्तान में मारा गया आइएस का सरगना

अफगानिस्तान में अमेरिकी बल और नाटो कमांडर जनरल जॉन निकल्सन ने कहा कि हमने पिछले नौ महीनों में दूसरे आइएस के सरगना और साथ ही उनके दर्जनों सदस्यों और सैक़़डों लड़कों को मार गिराया।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 09 May 2017 08:23 AM (IST) Updated:Tue, 09 May 2017 09:04 AM (IST)
अफगानिस्तान में मारा गया आइएस का सरगना
अफगानिस्तान में मारा गया आइएस का सरगना

काबुल, एजेंसी। अफगानिस्तान में अफगान और अमेरिकी सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का एक आतंकी मारा गया। माना जाता है कि मारा गया आतंकी अफगानिस्तान में आइएस का सरगना था। सैन्य अस्पताल समेत कई ब़़डे आतंकी हमलों में उसका हाथ था।

सैन्य अस्पताल में हुए हमलों में 50 लोग मारे गए थे। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के अनुसार, ननगरहार में 27 अप्रैल को एक संयुक्त अभियान में आइएस खुरासान का सरगना अब्दुल हसीब मारा गया। अफगानिस्तान में अफगान विशिष्ट बलों के अभियान में आइएस का सरगना अब्दुल हसीब मारा गया। अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी बल ने भी अभियान में आइएस सरगना और साथ ही संगठन के कई शीर्ष कमांडरों और 35 अन्य आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

अफगानिस्तान में अमेरिकी बल और नाटो कमांडर जनरल जॉन निकल्सन ने कहा कि हमने पिछले नौ महीनों में दूसरे आइएस के सरगना और साथ ही उनके दर्जनों सदस्यों और सैक़़डों लड़कों को मार गिराया। अमेरिका द्वारा ननगरहार प्रांत में आइएस के गढ़ को तबाह करने के उद्देश्य से बेहद शक्तिशाली बम गिराने के तीन सप्ताह बाद आइएस सरगना के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें: वादी में फैल रहा आइएस का जाल, युवकों की खाड़ी देशों से वार्ता में बढ़ोतरी

chat bot
आपका साथी