आइएस ने सीरियाई गांव में 24 को उतारा मौत के घाट

अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) को खदेड़ने के बाद गुरुवार को आतंकियों ने इसे अंजाम दिया।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 09:13 PM (IST)
आइएस ने सीरियाई गांव में 24 को उतारा मौत के घाट

बेरुत, एएफपी। इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आतंकियों ने उत्तरी सीरिया के एक गांव में 24 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मनबिज से 10 किमी दूर बुइर से अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) को खदेड़ने के बाद गुरुवार को आतंकियों ने इसे अंजाम दिया। सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मनबिज आइएस की स्वयंभू खिलाफत की राजधानी रक्का को तुर्की सीमा से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। 31 मई को एसडीएफ ने यहां आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन हवाई हमलों से उसकी मदद कर रहा है। शुरुआत में एसडीएफ के लड़ाके शहर में प्रवेश करने में कामयाब रहे थे। लेकिन, आत्मघाती और कार बम हमलों से आइएस ने उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।

इस बीच, चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया है कि मनबिज के बाहरी इलाके घंदुर में अमेरिकी हवाई हमलों में 35 लोग मारे गए हैं। अभियान शुरू होने के बाद से यह तीसरा मौका है जब आम लोग निशाना बने हैं। गौरतलब है कि सीरिया में पांच साल से चल रहे संघर्ष में दो लाख 80 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

लॉटरी ने खोला भाग्य, 49 डॉलर में बना रेस्तरां का मालिक

ट्रंप ने फिर दिया विवादित बयान कहा, हैकिंग के लिए आगेे आए रूस

chat bot
आपका साथी